Uploaded by healthastrology

यदि कुंडली मिलान न हो तो क्या होगा

advertisement
यदि कुं डली दिलान न हो तो क्या
होगा?
कुं डली मिलान या गण मिलान भारतीय मििाह का एक िहत्वपूणण महस्सा िाना जाता है ।
आज भी मििाह के मलए कुं डली मिलान को ही प्राथमिकता दी जाती है । यह िर और िधू
के बीच मििाह उपराुं त अनकूलता की जाुं च करने िें िदद करता है । ज्योमतष िें कुं डली
मिलान िैिामहक जीिन से जड़ी 100% सटीक पररणाि दे ता है , लेमकन यह इस बात पर
मनभणर करता है मक कुं डली मिलान मकस तरह मकया गया है ।
आजकल दे खा गया है मक लोग मििाह प्रस्ताि पर 'हाुं ' या 'नहीुं' कहने के मलए मकसी भी
ऑनलाइन कुं डली मिलान सॉफ़्टिेयर का उपयोग करते हैं । उनकी एकिात्र मचुंता गण
मिलान के स्कोर को लेकर होती है । गण मिलान स्कोर को दे खना बड़ी तस्वीर का एक
महस्सा िात्र है । ज्योमतष शास्त्र िें, 36 गण मिलान अुंक िाली कुं डली को भी अस्वीकार
कर मदया जा सकता है , और कि अुंक िाली कुं डली को स्वीकार मकया जा सकता है । तो,
यह केिल कुं डली के स्कोर के बारे िें नहीुं है बल्कि कुं डली मिलान िें मिचार करने के
मलए और भी बहुत कछ है ; आइए हि आपको बताते हैं पूरा सच!
कुं डली मिलान
कुं डली मिलान को अष्टकूट गण मिलान भी कहा जाता है । कुं डली मिलान िें िर और िधू
दोनोुं की कुं डली के आधार पर गणोुं का मिलान होता है । कुं डली मिलान/kundli
matching के आधार पर ही यह तय होता है मक मििाह होगा या नहीुं होगा। ज्योमतष
शास्त्र िें मििाह के मिलान के मलए कल 36 गणोुं के बारे िें बताया गया है । अष्टकूट मिलान
8 अलग-अलग कारकोुं या गणोुं के आधार िर और िधू की अनकूलता का आकलन करने
के मलए मकया जाता है । हर गण का अपना एक अलग अुंक होता है । इसके आधार पर ही
यह तय मकया जाता है मक कल मकतने गण मिलते हैं । आइए जानते हैं क्या होते है िो
अष्टकूट गण और उनके मकतने अुंक मदए जाते हैं :
कूट - अुंक
िणण - 1
िश्य – 2
तारा – 3
योमन - 4
ग्रह िैत्री - 5
गण - 6
भकूट - 7
नाड़ी - 8
इन सभी के अुंको का कल योग 36 होता है यमद इसिें से 18 या मिर उससे ज्यादा गण
मिलते हैं तभी मििाह शभ िाना जाता है ।
•
•
•
18 से अमधक गण मिलने पर मिलान िध्यि िाना जाता है ।
21 से अमधक गण मिलना मििाह के मलए बेहद ही शभ िाना जाता है ।
18 से कि गणोुं का मिलना ठीक नहीुं िाना जाता है ।
कुं डली मिलान का उद्दे श्य िर और िधू के मलए उज्ज्वल भमिष्य की कािना है । अगर
कुं डली मिलान अच्छा हो तो यह एक सखद िैिामहक जीिन समनमित करता है ।
ज्योमतष िें, कछ ज्योमतषीय सुंयोजन होते हैं जो मकसी व्यल्कि की जन्म कुं डली िें िौजूद
दोषोुं को रद्द या सुंतमलत कर सकते हैं । उदाहरण के मलए, यमद मकसी की कुं डली िें
िाुं गमलक दोष है , तो उनके पाटण नर की कुं डली िें मिमशष्ट ग्रह सुंयोजन इसे रद्द कर सकते
हैं । यही बात नाड़ी दोष या भकूट दोष के मलए भी लागू होती है , जो नक्षत्र के आधार पर रद्द
हो सकता है । मििाह प्रस्ताि पर मनणणय लेने से पहले, लग्नेश, चुंद्र रामश या नक्षत्र जैसे
कारकोुं की जाुं च करना िहत्वपूणण होता है ।
इसमलए, गण मिलान स्कोर के आधार पर केिल हाुं या ना कहना पयाण प्त नहीुं है । कुं डली
मिलान िें सटीक पररणािोुं के मलए अन्य पहलओुं पर सािधानीपूिणक मिचार करने की भी
आिश्यकता होती है । कुं डली के गण और दोष की अच्छी से जाुं च पड़ताल मकए मबना,
एक अच्छी तरह से िेल खाने िाली कुं डली भी एक परे शान मििाह का कारण बन सकती
है ।
केिल एक अनभिी ज्योमतषी ही प्रदान कुं डली मिलान को िैज्ञामनक दृमष्टकोण प्रदान कर
सकता है । िह जन्म कुं डली/kundali का सािधानीपूिणक मिश्लेषण करके सझाि दे
सकता है मक क्या आप मकसी के मलए उपयि साथी हैं । केिल गण मिलान के स्कोर के
आधार पर मििाह प्रस्ताि पर हाुं या ना कहना आधी-अधूरी सलाह है । मकसी भी व्यल्कि को
मििाह का िैसला बहुत ही सोच-सिझकर लेना चामहए क्योुंमक यह जीिन बदलने िाला
मनणणय होता है ।
क्या कुं डली मिलान न होने पर भी मििाह मकया जा सकता है ?
यमद आपकी कुं डली िें गण मिलान स्कोर 18 से कि हो, तो कई ज्योमतष आपको मििाह
को नकार सकते हैं । लेमकन ऐसा हर बार जरूरी नहीुं, हो सकता है आपकी कुं डली िेल न
खाए, लेमकन मिर भी आप मििाह कर सकते हैं ! हाुं , कि अुंक का ितलब मििाह प्रस्ताि
को अस्वीकार करना नहीुं है । एक बार जब हि गणोुं का मिलान कर लेते हैं , तो अगला
कदि कुं डमलयोुं की गहराई से जाुं च करना होता है । यहाुं , आप सुंबुंमधत ग्रहोुं की लग्न
रामश, चुंद्र रामश और नक्षत्र के आधार पर अुंक प्राप्त कर सकते हैं । केिल एक अनभिी
ज्योमतषी ही मििाह प्रस्ताि को स्वीकृमत दे ने के मलए मिमभन्न दोषोुं के रद्दीकरण का
मिश्लेषण कर सकता है । इसके अलािा, अगर आपको गण मिलान िें अच्छा स्कोर मिला
है , तो भी इसे आगे जाुं चने की जरूरत है । कभी-कभी, दोष अुंदर ही अुंदर मछपे होते हैं
और यमद सही सिय पर मनदान नहीुं मकया गया, तो मििाह को नकसान पहुुं च सकता है मजससे अलगाि या तलाक/divorce yoga in kundli हो सकता है ।
प्रेि मििाह िें कुं डली मिलान
चाहे प्रेि मििाह ही क्योुं न हो, कुं डली मिलान बेहद जरूरी है । प्रेि मििाह िें पाटण नर एकदू सरे से बहुत प्यार करते हैं और कुं डली िेल न खाने पर भी छोड़ने को तैयार नहीुं होते हैं ।
यहाुं यह याद रखना जरूरी है मक मििाह से पहले और बाद का प्यार अलग-अलग होता
है । हो सकता है मक आपका प्रेिी मििाह के बाद आपको उतना मप्रय न रहे मजतना मििाह
से पहले था। कई बार ऐसा दे खा गया है मक मििाह उपराुं त दो लोगोुं के ररश्ोुं िें बेहद
बदलाि आ जाते हैं ।
ज्योमतष शास्त्र िें हि इसे ऐसे सिझ सकते हैं मक पाुं चिाुं घर रोिाुं स का घर है और सातिाुं
घर मििाह का घर है । अब ये दो अलग-अलग चीजें दो अलग-अलग घरोुं से नजर आ रही
हैं . आपका पाुं चिाुं घर अच्छा हो सकता है , लेमकन यह गारुं टी नहीुं दे ता मक आपका सातिाुं
घर भी अच्छा है । और यमद सातिाुं घर खराब ल्कथथमत िें है , तो आपके िैिामहक जीिन िें
परे शानी होगी। उस िािले िें, हि मििाह पूिण और मििाह पिात परािशण का सझाि दे ते
हैं । इन परािशण सेशन िें, हि आपके मलए सखी िैिामहक जीिन समनमित करने के मलए
सबसे प्रभािी उपाय और किण सुंशोधन तकनीकोुं का सझाि दे ते हैं ।
Read more about: िै दनक रादिफल/daily horoscope | वादषिक रादिफल
2024 /Varshik Rashifal 2024
Source: https://kundlihindi.com/blog/kundli-milan-na-hone-per-kya-hoga/
Download