Join Telegram – Current Affairs & G.K. राजस्थान सरकार की योजनाएँ 1. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास््य बीमा योजना • 1 मई, 2021 को इस योजना की शरुु आत की गई है। • नोडल विभाग : विवकत्सा एिं स्िास््य विभाग • राजस्थान बजट 2022-23 में आगामी िर्ष से विरंजीिी योजना के अंतगषत प्रवत पररिार सालाना 5 लाख रुपये की विवकत्सा बीमा रावश को बढाकर 10 लाख रुपये करने की घोर्णा की गई है। • राष्ट्रीय खाद्य सरु क्षा अविवनयम और सामावजक आवथषक जनगणना 2011 के पात्र अभ्यवथषयों के साथ-साथ मख्ु यमंत्री • विरंजीिी योजना संविदाकवमषयों और लघ,ु सीमांत कृ र्कों को वन:शल्ु क विवकत्सा सवु ििा का लाभ वमल पाएगा । प्रदेश के सभी अन्य पररिारों को बीमा प्रीवमयम की 50% रावश पर वनिःशल्ु क विवकत्सा सवु ििा हो सके गी। • 2. मुख्यमंत्री ननिःशुल्क दवा योजना • 2 अक्टूबर, 2011 को इस योजना की शरुु आत की गई थी। • विवकत्सा एिं स्िास््य विभाग इस योजना का नोडल विभाग है । • इस योजना के मख्ु यतिः दो घटक हैं:— ✓ वनिःशल्ु क दिाईयां- सरकारी स्िास््य संस्थानों में आने िाले रोवगयों को सामान्य तौर पर उपयोग की जाने विवभन्न आिश्यक दिाईयों को वनिःशल्ु क उपलब्ि कराना। ✓ वनिःशल्ु क परीक्षण - सरकारी स्िास््य सस्ं थानों में आने िाले रोवगयों का वनिःशल्ु क परीक्षण करना। • इस योजना के सफल वियान्ियन हेतु राजस्थान विवकत्सा सेिा वनगम वलवमटेड (RMSCL) को पवब्लक वलवमटेड कंपनी के रूप में वनगवमत वकया गया। • इस योजना के तहत कुल 971 और्वियां वन: शल्ु क उपलब्ि करिायी जाती हैं। 3. चनरोगी राजस्थान अचियान • राज्य के समस्त नागररकों के स्िास्थ में सिु ार के उद्देश्य से राजस्थान सरकार ने 18 वदसंबर, 2019 को वनरोगी इस अवभयान की शरुु आत की है। • नोडल विभाग : विवकत्सा एिं स्िास्य विभाग • इसके अंतगषत प्रदेश की जनता को बेहतर स्िास््य सवु ििा उपलब्ि कराने तथा लाइफस्टाइल से जडु ी बीमारी अन्य गंभीर रोगों के प्रवत जागरूक बनाया जाएगा। • अवभयान के सफल वियान्ियन के वलए प्रदेश के प्रत्येक गााँि और शहरी िाडों में एक-एक मवहला एिं परुु र् ' स्िास््य वमत्र' वनयक्त ु वकए जाएंगे। Join Telegram – Current Affairs & G.K. 4. मख् ु यमत्रं ी निरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना • राजस्थान बजट, 2022 में इस योजना की घोषणा की गई है। • इसके अंतगगत चिरंजीवी योजना में बीचमत पररवार को 5 लाख रुपये तक का दघु गटना बीमा कवर भी चनशल्ु क उपलब्ि है। 5. शुद्ध के निए युद्ध अनियान • खाद्य पदाथों में चमलावट को रोकने के चलए राज्य सरकार द्वारा 26 अक्टूबर, 2020 से यह अचभयान िलाया जा रहा है। • नोडल विभाग : चिचकत्सा एवं स्वास््य चवभाग • चमलावटखोरों के चवरुद्ध कडे कदम उठाने के चलए मख्ु य सचिव की अध्यक्षता में राजस्थान खाद्य सुरक्षा प्राचिकरण का गठन चकया गया है। • इस अचभयान के सतत एवं प्रभावी चियान्वयन के चलए 'डायरे क्टरे ट ऑफ फूड सेफ्टी' बनाया जाएगा। 6. मुख्यमंत्री ननिःशुल्क जाँि योजना • 7 अप्रैल, 2013 को यह योजना शरू ु की गई है। • नोडल विभाग : विवकत्सा एिं स्िास््य विभाग • इसका उद्देश्य समस्त राजकीय अस्पतालों में आने िाले रोवगयों को संपणू ष उपिार उपलब्ि कराने तथा प्रयोगशाला की क्षमता बढाने ि अन्य जांि सवु ििा उपलब्ि कराने का है। • इस योजना के अतं गषत राज्य के सभी विवकत्सा सस्ं थानों तथा मेवडकल कॉलेजों से समबद्ध विवकत्सालयों में 90,वजला/उपवजला/सेटेलाइट में 56, सामदु ावयक स्िास््य के न्रों में 37 तथा प्राथवमक स्िास््य कें रों ि डीस्पेंसरी • विवकत्सालयों में 15 प्रकार की जांिे वनिःशल्ु क उपलब्ि करिाई जा रही है। 7. र्र-र्र औषनि योजना • इसकी शरुु आत 01 अगस्त, 2021 को हुई थी। • नोडल विभाग : वन चवभाग • इसके तहत 1.26 करोड पररवारों को 5 वषों में (वषग 2021-22 से 2025-26) तीन बार में तुलसी, चगलोय, अश्वगंिा और कालमेघ के दो दो पौिों सचहत कुल 8 औषिीय पौिे चनशल्ु क उपलब्ि करवाए जा रहे है । • इस योजना के चियान्वयन के चलए चजलों में चजला कलेक्टर की अध्यक्षता में चजला स्तरीय टास्क फोसग गचठत की गई है। • राज्य स्तर पर मख्ु य सचिव की अध्यक्षता में मॉचनटररंग कमेटी का गठन चकया जा रहा है। Join Telegram – Current Affairs & G.K. 8. राजस्थान नसनिकोनसस नीनि 2019 • 3 अक्टूबर, 2019 को चसचलकोचसस नीचत 2019 को जारी की गई है। • चसचलकोचसस बीमारी खास तौर पर खनन, पत्थर तोडने, पत्थर पीसकर पाउडर बनाने, चगट्टी बनाने, सेंड स्टोन से मचू तग बनाने जैसे काम में लगे श्रचमकों को होती है। • योजनान्तगगत पीचडतों की स्िीचनंग, उपिार एवं प्रमाणीकरण के साथ उनके आचश्रतों को सहायता एवं पनु वागस का प्राविान चकया जाता है। • चसचलकोचसस रोग के प्रमाणीकरण पर पनु वागस के चलए रोगी को 3 लाख रूपये की सहायता दी जाती है। • रोगी की मृत्यपु रातं अचं तम सस्ं कार हेतु 10 हजार रूपये एवं पररजनों को 2 लाख रूपये की सहायता दी जाती है। • चसचलकोचसस से पीवित को पेंशन के रूप में 1500 रूपये प्रचतमाह की सहायता दी जाती है। • चसचलकोचसस चविवा पेंशन के अंतगगत 55 वषग की आयु तक 500 रूपये प्रचतमाह 55 वषग से 60 वषग की आयु तक 750 रूपये प्रचतमाह, 60 वषग से 75 वषग की आयु तक 1 हजार रूपये प्रचतमाह एवं 75 वषग से अचिक आयु पर 1500 रूपये प्रचतमाह की सहायता दी जाती है। • चसचलकोचसस पीचडत के पररवार को आस्था काडगिारी पररवार के समान समस्त सचु विाओ ं यथा NFSA आचद से लाभाचन्वत चकया जाता है। 9. आयुष्मान िारि महात्म गाँिी राजस्थान स्वास््य बीमा योजना • 1 चसतंबर, 2019 से भामाशाह स्वास््य बीमा योजना और आयष्ु मान भारत प्रिानमंत्री जन आरोग्य योजना का चवलय करके आयष्ु मान भारत- महात्मा गााँिी राजस्थान स्वास््य बीमा योजना शरू ु की गई है। • इस योजना का उद्देश्य राज्य के गरीब पररवारों को चनजी चिचकत्सालयों में भी कै शलेस चिचकत्सा सचु विा प्रदान कर बीमारी से चवत्तीय एवं सामाचजक सरु क्षा प्रदान करना व जनता के द्वारा स्वास््य पर चकए जा रहे व्यय को कम करना है। • पात्रिा— ✓ राष्रीय खाद्य सरु क्षा एक्ट 2013 के अंतगगत ियचनत पररवार । ✓ सामाचजक, आचथगक व जाचत आिाररत जनगणना 2011 के आिार पर आयष्ु मान भारत योजना के पात्र लाभाथी । • इसका दसू रा िरण 30 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ है। • नए िरण में लाभाथी पररवारों की संख्या बढाकर 98 लाख से 1.10 करोड पररवार कर दी गई। • अब प्रचत पररवार सालाना चनिःशल्ु क उपिार सीमा बढाकर 3.30 लाख के स्थान पर 5 लाख रूपये तथा उपिार के चलए उपलब्ि 1401 के पैकेज को बढाकर 1576 कर चदया गया। • इसमें वाचषगक प्रीचमयम 1750 करोड रूपये का लगभग 80 प्रचतशत अंशदान राज्य सरकार द्वारा वदया जाएगा। • सामान्य बीमाररयों के चलए 50 हजार तथा गभं ीर बीमाररयों के चलए 4.50 लाख तक चनिःशल्ु क इलाज उपलब्ि होगा। Join Telegram – Current Affairs & G.K. • • सरकारी के साथ-साथ सबं द्ध चनजी तथा राज्य में चस्थत भारत सरकार के चिचकत्सालयों में भी चनिःशल्ु क इलाज। भती से 5 चदन पहले और चडस्िाजग के 15 चदन बाद तक का चिचकत्सा खिग भी चनिःशल्ु क पैकेज में शाचमल है। • राज्य सरकार ने बीमा योजना के पैकेज की सिू ी में कोचवड-19 और हीमोडायचलचसस रोगों को शाचमल कर चलया है। • राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरें स एजेंसी और इचं डया इश्ं योरें स कंपनी चलचमटेड के मध्य MoU हुआ है। 10. मुख्यमंत्री कोरोना सहायिा योजना • • कोचवड-19 महामारी के कारण राज्य में अनाथ हुए बच्िों, चविवा मचहलाओ ं एवं उनके बच्िों को आचथगक, सामाचजक एवं शैक्षचणक संबल प्रदान करने के चलए मख्ु यमंत्री कोरोना सहायता योजना की घोषणा की गई है। 25 जनू , 2021 से योजना सम्पणू ग राज्य में सिं ाचलत है। इसमें प्रत्येक अनाथ बालक/बाचलकाओ ं को तत्काचलक सहायता के रूप में 1 लाख की एकमश्ु त सहायता. 18 वषग की आयु तक 2500 प्रचतमाह एवं 2000 वाचषगक देय है। 18 वषग की आयु पणू ग होने पर 5 लाख की सहायता राचश देय। • इन बच्िों को शैक्षचणक/ अन्य सहायता अन्तगगत कक्षा 12 तक चनिःशल्ु क चशक्षा, राजकीय आवासीय चवद्यालय / छात्रावास / चवद्यालय, कॉलेज में अध्ययन करने वाली छात्राओ ं को सामाचजक न्याय एवं अचिकाररता चवभाग द्वारा संिाचलत छात्रावासों में प्राथचमकता से प्रवेश, कॉलेज में अध्ययन करने वाले छात्रों के चलए आवासीय सचु विाओ ं हेतु अम्बेडकर डीबीटी योजना का लाभ एवं मख्ु यमत्रं ी यवु ा सबं ल योजना के अन्तगगत बेरोजगारी भत्ता चदए जाने वाले लाभ प्राथचमकता से देय है। • इसी प्रकार योजनान्तगगत चविवा मचहला को ₹1 लाख की तत्काचलक सहायता के साथ ही ₹1,500 प्रचतमाह पेंशन देय है, साथ ही चविवा के बच्िों को 18 वषग की आयु तक ₹ 1,000 प्रचतमाह एवं ₹2,000 वाचषगक देय हैं।